सहारनपुर के कुंडी गांव में तनाव: राजपूत-दलित समाज में झड़प, गोलीबारी और लाठी-डंडों से कई घायल..
सहारनपुर (सरसावा, 7 अप्रैल 2025): सहारनपुर जिले के सरसावा क्षेत्र के गांव कुंडी में राजपूत और दलित समाज के बीच आपसी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार को हुए इस झगड़े में लाठी-डंडों और पत्थरों के साथ-साथ गोलीबारी की भी खबर सामने आई है। इस खूनी संघर्ष में महिलाओं सहित कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में सफल रही। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत की निगरानी की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों समुदायों के बीच शुरूआती विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। लाठी-डंडों और पत्थरबाजी के बीच गोली चलने की आवाज ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झगड़े की भयावहता साफ नजर आ रही है। पुलिस ने गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक झगड़े के सटीक कारणों का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़