पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा और पार्षद नितिन जाटव ने मुख्य अभियंता निर्माण विभाग से मुलाकात कर डॉ० भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव की शोभायात्रा मार्ग व कार्यक्रम स्थलों की बेहतर व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर : सपा नगर विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने सर्व समाज में अपनी लोकप्रियता यूं ही नहीं बनाई है। इसके लिए अभिषेक टिंकू अरोड़ा सभी धर्मों के त्योहारों एवं सभी धर्म के महापुरुषों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रमों के अवसरों पर बेहतर व्यवस्था बनवाने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं। इसी कड़ी में पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने पार्षद नितिन जाटव के साथ नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता निर्माण से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। उक्त ज्ञापन के संबंध में अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने मुख्य अभियंता को अवगत कराया कि आने वाले कुछ दिनों में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती है। इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल शोभायात्राएं निकाली जाएगी और जन्मोत्सव के दिन नगर के विभिन्न इलाकों में कार्यक्रम भी होगें। इसलिए शोभा यात्रा के समस्त मार्गों और कार्यक्रम स्थलों पर मरम्मत के साथ ही बेहतर सफाई व्यवस्था की जाए। सपा नगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोडा ने मुख्य अभियंता से यह भी कहा कि बाबा साहब का संविधान प्रत्येक वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा करता है जिस कारण बाबा साहब के सम्मान में सभी समुदायों के द्वारा उनका जन्मदिन पूरी धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर नगर निगम के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी भी बनती है कि उनके द्वारा समय रहते समस्त व्यवस्थाएं सुचारू रूप से पूर्ण की जानी चाहिए। पार्षद नितिन जाटव ने बताया कि जन्मोत्सव की शोभायात्रा घड़ी मलूक नंबर एक , जाटव नगर , ओजपुरा आदि इलाकों से भव्य तरीके से निकाली जाती है। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा और पार्षद नितिन जाटव की बात गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद मुख्य अभियंता निर्माण विभाग द्वारा तत्काल सहायक अभियंता को कार्यवाही करने के आदेश पारित किए।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़