
भावी प्रत्याशी विधानसभा सहारनपुर विधानसभा प्रभारी व पार्षद टिंकू अरोड़ा गरजे नगर निगम में
सहारनपुर नगर में जी आई सर्वे के आधार पर बढ़ाए गए टैक्स के विरोध में पार्षदों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर नगर निगम में धरना प्रदर्शन किया और तत्काल जी आई सर्वे को निरस्त करने की मांग की सर्वे लगने से सहारनपुर की जनता में हाहाकार मचा हुआ है और नगर निगम के टैक्स विभाग के कर्मचारी अवैध धन वसूली कर रहे हैं आमजन ओर मध्यम वर्गीय वर्ग व गरीब जनता का इस बढ़े हुए टैक्स से बुरा हाल है विधानसभा प्रभारी और पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा किसी सूरत में भी यह टेक्स जनता पर नहीं लगने दिया जाएगा सत्ता पक्ष के लोग मौन है और सहारनपुर की जनता को लूटने का काम किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए हम आंदोलन भी करेंगे जब मेरठ में 1 वर्ष का जी आई सर्वे लगाया गया है तो हमारे सहारनपुर में तीन-तीन वर्ष के नोटिस देकर जनता का उत्पीड़न क्यों किया जा रहा है इस मौके पर पार्षद हाजी गुलशेर , पार्षद अहमद मलिक , पार्षद नितिन जाटव , पार्षद हाजी नूरआलम , पार्षद इमरान सैफी ,पार्षद फजलुर्रहमान , पार्षद अब्दुल खालिक , पार्षद महमूद , पार्षद फराज अंसारी , पार्षद डॉ मोहतासीन , पार्षद डॉ एहतेशाम , पार्षद परवेज मलिक ,पार्षद फहाद सलीम , पार्षद मोहर्रम अली पप्पू , पार्षद नदीम अंसारी , पार्षद जावेद एडवोकेट , पार्षद डॉक्टर मंसूर , पार्षद मास्टर मेनपाल , पार्षद स्वराज द्वारा ज्ञापन सौंप कर
टैक्स विभाग द्वारा लगाए गए जी आई सर्वे तत्काल निरस्त करने की मांग की नगर एक्ट द्वारा शासन को इस संबंध में जानकारी देने की बात कही और मेरठ द्वारा जो 1 वर्ष का की सर्वे लगाया गया है उसे संबंध में भी मेरठ से रिपोर्ट मांगने की बात कह कर आश्वासन दिया
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी