ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
08/04/2025
कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत ने दरभा और बास्तानार ब्लॉक में समाधान पेटी का किया निरीक्षण
जगदलपुर 08 अप्रैल 2025/ सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण के तहत कलेक्टर हरिस एस और सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने दरभा जनपद के नेगानार, कामानार और बास्तानार जनपद पंचायत के कोड़ेनार-01 में समाधान पेटी के माध्यम से ग्रामीणों से ली जा रही आवेदनों की स्थिति का जायजा लिया । ज्ञात हो कि सुशासन तिहार 2025 के पहले चरण के तहत 11 अप्रैल तक जिले के सभी ग्राम पंचायत, हाट बाजार, नगर पंचायत बस्तर और नगर निगम जगदलपुर के वार्डों में, कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में समाधान पेटी की व्यवस्था की गई है।