संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
एनडीपीएस के तहत 02 आरोपी गिरफ्तारी
थाना धनपुरी क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर सूचना पर आरोपिया मकतून बी उर्फ़ खैरहा वाली पति मो. असलम उम्र 43 वर्ष निवासी वार्ड न. 16 कच्छी मोहल्ला धनपुरी के कब्जे से 100 नग नशीले इंजेक्शन जप्त किये गए थे, व आरोपियों ने उक्त पुंछताछ मे उक्त नशीले इंजेक्शनो को अपने साथी मो. वसीम उर्फ़ मंजा उर्फ़ चल्लू निवासी धनपुरी के साथ बेटू उर्फ़ आदित्य तिवारी निवासी शहडोल से खरीदकर लाना बताई थी। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट एवं मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। दिनांक 07/04/2025 को मुखबिर की सूचना पर मामले में फरार आरोपी मो. वसीम उर्फ़ मंजा उर्फ़ बब्लू पिता गुलाम मो. उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 14/16 अमरकंटक रोड धनपुरी को गिरफ्तार किया गया था व आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन व घटना में यूज़ की गई मोटरसाईकल जप्त की गई।
आरोपी मो. वसीम उर्फ़ मंजा से पूछने पर बताया की वह तथा मकतून बी नशीले इंजेक्शनो को बेटू उर्फ़ आदित्य तिवारी तथा सुषमा तिवारी दोनों निवासी शहडोल से खरीदकर लाये थे। पुलिस द्वारा दिनांक 08/04/2025 को सुषमा तिवारी उर्फ़ सुषमा सिंह पति स्वर्गीय भगवान दास तिवारी उम्र 40 साल निवासी आकशवाणी के आगे सोहागपुर को गिरफ्तार कर मो. वसीम उर्फ़ मंजा उर्फ़ बबलू तथा सुषमा तिवारी को दिनांक 08/04/2025 को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धनपुरी नि. खेम सिंह पेन्द्रो के नेतृत्व में नि. नागेंद्र प्रताप सिंह, सउपनि. भूपेंद्र सिंह प्र.आ. दिनेश सिंह प्रआ. सुषमा, प्रआ. रूपकुमारी एवं आ. सतवंत की अहम् भूमिका रही।