G-2P164PXPE3

ये उँगली रो-रो कर अपने मंगेतर से कह रही है कि एक बार तो कुछ बोल दो..

ये उँगली रो-रो कर अपने मंगेतर से कह रही है कि एक बार तो कुछ बोल दो.. ख़ुद की जान बचाने के कई तरीक़े होते हैं लेकिन ख़ुद को न्यौछावर कर देना ही शहादत है। जो भी शहीद होता है उसे अपने घर परिवार का हिस्सा मानकर शहादत को सलाम करने की आदत होनी चाहिए। अंगूठी पहने एक सप्ताह ही हुआ था और अपने सपनों के राजा को तिरंगे में लिपटे हुए देखना समझ में नहीं आ रहा कि उसे क्या नाम दें लेकिन एक बात है कि साहसी व्यक्ति ही शहीद होता है। फाइटर प्लेन घनी आबादी में गिरता तो बम विस्फोट की तरह गाँव को उजाड़ देता लेकिन अपनी जान की परवाह न करते हुए सभी को बचाया और ख़ुद शहीद हो गये। शहीद सिद्धार्थ यादव जी के परिवार को सलाम जिनके घर आंसू बनकर सर्वोच्च सम्मान आया।

गुजरात के जामनगर में बीते बुधवार रात के करीब 9:30 बजे एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. इस प्लेन हादसे में हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले 28 साल के लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव शहीद हो गए. सिद्धार्थ में इतनी हिम्मत थी कि उन्होंने अपने साथ पायलट की जान बचा ली और विमान को घनी आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले गए जिससे हजारों लोगों की जान बच गई. सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचा तो वहां मातम पसर गया. इसी बीच सिद्धार्थ की मंगेतर का एक वीडियो सामने आया है जो किसी भी व्यक्ति को झकझोर कर रख देगा. 23 मार्च को सिद्धार्थ की सगाई हुई थी और 2 नवंबर को उनकी शादी होने वाली थी. सगाई के बाद 31 मार्च को वह अपनी छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे. इस वीडियो में उनकी मंगेतर रोते बिलखते नजर आ रही है लेकिन इस दुख में भी उन्होंने यह कहा कि उन्हें सिद्धार्थ पर गर्व है. इस दुखद खबर से सिद्धार्थ के परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

रिपोर्टर शिव बहादुर यादव जनपद जौनपुर थाना बरसठी से

Leave a Comment