G-2P164PXPE3

विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर संगठन का धरना

उरई(जालौन):

विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में जूनियर इंजीनियर संगठन का धरना:

प्रदेशभर में दो माह तक चलाए जाएंगे आंदोलन, सरकार से प्रक्रिया रद्द करने की मांग:उरई, विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने सोमवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन प्रदेशभर में आगामी दो माह तक चलने वाले चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत का हिस्सा है। धरने के दौरान संगठन के सदस्यों ने निजीकरण की प्रक्रिया पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए सरकार से इसे तत्काल रद्द करने की मांग की। संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश वर्मा ने कहा कि निजीकरण से न केवल विभागीय कर्मचारियों का भविष्य संकट में आएगा, बल्कि आम जनता को भी महंगी बिजली और घटती सेवा गुणवत्ता का सामना करना पड़ेगा। जिला महासचिव आलोक खरे नें कहा कि यदि सरकार ने जल्द कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरने में प्रमुख रूप से जेई जगदीश वर्मा, आलोक खरे, राजकुमार, दीपक वर्मा, नवनीत, निशांत, सुमित, अभिषेक, अमन खान, अमन पाण्डेय, अंकित, जितेंद्र, गौरव, नवीन सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख

उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश

Leave a Comment