बालाघाट की कटंगी विधानसभा से विधायक गौरव पारधी जी का नर्मदापुरम में भव्य स्वागत-
रिपोर्टर राजेन्द्र धाकड़
नर्मदापुरम। बालाघाट की कटंगी विधानसभा से विधायक गौरव पारधी जी का नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर हुआ भव्य स्वागत, श्री पारधी भोपाल से वंदे भारत एक्सप्रेस से बालाघाट जाते समय नर्मदापुरम में युवाओं के द्वारा नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर भव्य रूप से स्वागत किया गया, अभी कुछ दिनों पहले गौरव पारधी बजट सत्र के दौरान काफी चर्चाओं में रहे थे, बजट पर उनका 10 मिनट का डिवेट और उसमें रखे गए तर्क और फैक्ट की विधानसभा में और सोशल मीडिया पर बहुत ही सराहना की गई थी, श्री पारधी का स्वागत करने वालों में युवा नेता क्रतिक शिवहरे, रामभरोस मीणा,शिवा मेषकर, राम पटेल, देवा गोहार, सागर संतौरे, दिलीप मांझी, शिवम गौर, पवन यादव, राकेश धाकड़, सागर केवट आदि उपस्थित रहे।