
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
बाली ब्लॉक पेंशनर समाज के अध्यक्ष वरदाराम चौधरी के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी बाली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीता रमण के नाम ज्ञापन दिया गया मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र सिंह सोनीगरा ने बताया कि 31 दिसम्बर 2025 तक सेवानिवृत्त पेंशनर्स के हितो पर कुठाराघात करने वाले सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 का विरोध करते हुए व विधेयक को वापस लेने हेतु ब्लॉक के दर्जनों पेंशनर्स ने नारे बाजी करते ज्ञापन सोपा बाली ब्लॉक पेंशनर समाज के अध्यक्ष वरदाराम चौधरी के नेतृत्व में ज्ञापन देने आए।
इंडियन टी वी न्युज रिपोर्टर भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान