
ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
09/04/2025
कमिश्नर ने सुशासन तिहार के अंतर्गत शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में आवेदन पत्र प्राप्ति का लिया जायजा
आम जनता को जानकारी देने हेतु सुशासन तिहार के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने दिए निर्देश
आयुष्मान कार्ड हेतु लक्ष्य के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर करें पंजीयन-कमिश्नर डोमन सिंह
जगदलपुर, 09 अप्रैल 2025/ कमिश्नर बस्तर संभाग श्री डोमन सिंह ने कहा कि राज्य शासन के मंशानुरूप सुशासन तिहार से आम जनता को जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें, शहरी क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से नागरिकों को अवगत कराए जाने सहित बैनर-पोस्टर के द्वारा जानकारी दी जाए। वहीं ग्रामीण इलाकों में कोटवारों के माध्यम से मुनादी करवाया जाए। इस दिशा में विशेष तौर पर हाट-बाजारों में भी लोगों को सुशासन तिहार के बारे में जानकारी देने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति स्थलों पर आम जनता के बैठने के लिए छाया, दरी की व्यवस्था सहित ग्रीष्मकाल को मद्देनजर रखते हुए पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने कहा। कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह ने बुधवार को जगदलपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र सहित जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घाटपदमुर एवं कुम्हरावंड में सुशासन तिहार अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्त करने के स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उक्त निर्देश दिए।
कमिश्नर ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्ति स्थलों पर पर्याप्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने कहा और आम जनता को आवेदन पत्र लिखकर देने के लिए सहायक भी उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही समस्या एवं मांग के आधार पर सम्बन्धित विभागों के अनुक्रम में प्रविष्टी कर उक्त विभागों को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए।कमिश्नर ने इन आवेदन पत्र प्राप्ति स्थलों पर लगाए गए आयुष्मान कार्ड पंजीयन शिविरों में निर्धारित लक्ष्य के आधार पर अब तक पंजीयन स्थिति और शेष लक्ष्य इत्यादि की जानकारी ली और निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कार्ययोजना तैयार करें। कार्ययोजना के अनुरूप सम्बन्धित परिवारों से सम्पर्क कर उनकी उपलब्धता के अनुसार सुबह या शाम को सम्बन्धित परिवारों का पंजीयन करें। पंजीयन स्थिति की अनिवार्यतः नियमित रूप से समीक्षा करें। कमिश्नर ने कहा कि स्थानांतरण, विवाह या मृत्यु की स्थिति में सम्बंधित सदस्यों का नाम निर्धारित लक्ष्य से हटाने की भी कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे लक्ष्य हासिल करने में अद्यतन प्रगति हो सके। इस दौरान कमिश्नर ने सुशासन तिहार में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित महापौर श्री संजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अवगत कराया गया कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आवेदन पत्र प्राप्ति के दूसरे दिन जगदलपुर शहरी क्षेत्र के पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड में 27 और पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड में 27 तथा जगदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत घाटपदमुर में 138 एवं ग्राम पंचायत कुम्हरावंड में 55 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर आरती वासनिक, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।