G-2P164PXPE3

सिविल बार एसोसिएशन की बैठक संपन्न

सिविल बार एसोसिएशन की बैठक संपन्न

 

सिविल बार एसोसिएशन चुनाव, सदस्यता शुल्क एवं लाइलाज को लेकर की गई चर्चा

 

 

दुद्धी सोनभद्र। बुधवार को बार सभागार में सिविल बार एसोसिएशन की बैठक एल्डर कमेटी चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सिविल बार एसोसिएशन चुनाव, सदस्यता शुल्क एवं लाइलाज को लेकर चर्चा की गई। अधिवक्ताओं ने नियमों में ढील देते हुए मतदाता सूचि में नाम बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि पिछले कई चुनावों से अंतिम समय तक मतदाता सूचि में नाम बढ़ाया गया हैं इसलिए पूर्व की भांति छूटे हुए मतदाताओं का नाम बढ़ाया जाना चाहिए, क्योंकि सदस्यों ने उसी दिन सदस्यता शुल्क का रसीद कटवा लिया था जिस दिन मतदाता सूचि एल्डर कमेटी को सौपी गई थी लेकिन किसी कारणवस निवर्तमान सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा नाम नही बढ़ाया जा सका। इसलिए बार हित को ध्यान में रखते हुए छूटे अधिवक्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए। सभी की बातों को सुनने के बाद एल्डर कमेटी ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया।

एल्डर कमेटी के चेयरमैन नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने बताया कि आम सदन की बैठक में सदस्यों की बात सुनी गई हैं। कई सदस्यों की मांग हैं कि छूटे हुए अधिवक्ताओं का नाम मतदाता सूचि में बढ़ाया जाय, जिसे लेकर एल्डर कमेटी नियमानुसार अपना फैसला सुरक्षित कर लिया हैं, बहुत जल्द ही इस निर्णय लेते हुए चुनाव की तिथि घोषित कर दी जाएगी।

बैठक में सत्यनारायण सिंह,विष्णुकांत सिंह, रामलोचन तिवारी, रामेश्वर तिवारी,राकेश श्रीवास्तव, नंदलाल,प्रभु सिंह कुशवाहा, रामजी पाण्डेय, छोटेलाल, संतोष, राजेंद्र, प्रदीप श्रीवास्तव, रामेश्वर राव, राकेश सहित काफ़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

 

सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह

Leave a Comment