होशंगाबाद में कृषि मंत्री के अमले को आशा कार्यकर्ताओं ने रोका नियमितीकरण , वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रही आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के टारगेट वाहन को रोक लिया । यूनियन की अध्यक्ष चंपा कीर बबीता चौरे वाहन के सामने आ गई । तुरंत कृषि मंत्री वाहन से उतरकर आशाकार्यताओं के हड़ताल स्थल पहुंचे और उनकी मांगे सुनी । कृषि मंत्री ने मांगे सुनने के बाद आशाकार्यताओं के पैरों में झूककर हड़ताल खत्म करने व मांगे पूरी कराने में मदद का आश्वासन दिया । लेकिन आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगियों ने कहा कि सोमवार तक पहले आदेश दे तब हम हड़ताल खत्म करेंगे करीब 10 मिनिट कृषि मंत्री कमल पटेल ने पीपल चौक स्थित हड़ताल स्थल पर कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से
ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान