कैच द रैन अभियान के तहत जिले में किये जा रहे है वृहद स्तर पर जल संवर्धन एवं संरक्षण के कार्य
इस वर्ष जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे वृहद स्तर पर जल संरचानाओं का निर्माण कर वर्षा जल के संधारण का कार्य किया जायेगा। मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित की जा रह इन जल संरचनाओं की कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह द्वारा निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 22 मार्च को कैच द रैन अभियान प्रारंभ किया गया था, जिसके तहत वर्षा जल संधारण के लिए मनरेगा योजना अंतर्गत वृहद स्तर पर मृदा संरक्षण एवं जल संवर्धन के कार्य किये जाना हैं, जिल में भी उक्त अभियान की नियमित मॉनिटरिंग कलेक्टर श्री सिंह द्वारा की जा रही है, इसी के परिणामस्वरूप जिले में विगत 3 माह में लगभग 2500 जल संवर्धन संरक्षण कार्य स्वीकृत किये जाकर 1625 नवीन कार्य वर्तमान में प्रारंभ कर दिये गये है।
ज्ञात हो कि इस वर्ष जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत किये गये कुल व्यय का 78 प्रतिशत व्यय प्राकृतिक संसाधनों के कार्यो पर किया गया है, जो विगत 5 वर्षो में किए गए व्यय से बहुत अधिक है, जबकि प्राकृतिक संसाधनों के कार्यो पर वित्तीय वर्ष 2020-21 में 57 प्रतिशत, वित्तीय वर्ष 2019-20 में 27 प्रतिशत, वित्तीय वर्ष 2018-19 में 14 प्रतिशत, वित्तीय वर्ष 2017-18 में 30 प्रतिशत ही व्यय जिले में किया गया था।
जिले में 3 माह में मनरेगा योजना अंतर्गत में 5.75 लाख मानव दिवस सृजित किये गये है व 26093 श्रमिकों को मनरेगा योजना अंतर्गत रोजागर प्रदाय किया गया है, इसमें से 80 प्रतिशत श्रमिको को जल संवर्धन के कार्यो पर ही रोजगार प्रदाय किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम द्वारा बताया गया कि जिले में जल संवर्धन संरक्षण अतंर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी हेण्डपंपों के समीप सोख्ता गढढों का निर्माण, शासकीय भवनों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण, कंटूर ट्रेंच निर्माण, बाक्स ट्रेंच निर्माण, गली प्लग, गेविगन, खेत तालाब, चेक डेम, स्टाप डेम, तालाब जीर्णउद्धार, नवीन तालाब निर्माण कार्य करवाएं जा रहे है।
होशंगाबाद इंडियन tv न्यूज़ चैनल से
ब्यूरो चीफ वीरेन्द्र सिंह चौहान