
9 दिन की आराधना के बाद विसर्जन को निकले जवारे।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट
सेमरी हरचंद चैत्र नवरात्रि की आराधना का पर्व नगर में हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ वही तेरस दिन गुरुवार को पंचमी में विराजमान शक्ति स्वरूप घट स्थापना कलश जवारे की आराधना पूजन अर्चन नगर में कुशवाहा मोहल्ला, वंशकार मोहल्ले व स्टेशन रोड की जवारे जुलूस के साथ गुरुवार शाम को विसर्जित किए जिसमें भक्ति की शक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को देवी देव स्वरूप पढ़यार अनूठी कला करिश्मा माता रानी के चमत्कार के रूप में देखने को मिले। भाई 9 दिन आराधना आरती पूजन के साथ देर रात तक धाम और जस मैं स्थानीय व बाहरी मंडलों के साथ-साथ विभिन्न देवी देवता के दर्शन पढ़ीहारो ने कराय एवं विसर्जन के दिन हवन कन्या भोजन भंडारा के साथ बैंड बाजे की धुन पर विसर्जन जुलूस शोभायात्रा निकाली खेड़ापति माता पर जल चढ़कर देवी देवताओं की अनुमति के साथ मैया का विसर्जन था वही भावभीन होकर माता बहनों भाई बंधुओ ने मैया को विदाई कर उत्सव का समापन किया।