✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
पुस्तक मेला में खरीददारी करने उमड़ी भीड़
मेला स्थल में सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति कर नोवल हार्ड एवं सी एम राईज स्कूल के छात्रों ने बांधा समां,
कटनी – साधुराम स्कूल परिसर में आयोजित पुस्तक मेला में मंगलवार की शाम खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां मेला में एक ही स्थान पर छात्रों और अभिभावकों को गणवेश, स्कूल बैग और पुस्तक और कापियां एवं स्टेशनरी वाजिब कीमत पर मिल रही है।
पुस्तक मेला में अपने पुत्र राघव के साथ पहुंचे लघु उद्योग भारती के महामंत्री अरूण सोनी ने पुस्तक मेला के आयोजन की पहल के लिए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया। उन्होंने अपने पुत्र के लिए मेला से स्कूल बैग की खरीददारी की। वहीं निशा वाधवानी निवासी सिंधी कैंप माधवनगर कहतीं हैं कि यहां बाजार भाव से कम क़ीमत पर कापियां मिल रही हैं। मैंने अपने दोनों बच्चों के लिए यहां से कॉपियां खरीदा है।
ग्राम बिजौरी मझगवां से पुस्तकें खरीदने पुस्तक मेला आये निर्भय सिंह ने कहा गर्मियों के मौसम को देखते हुए रात 10 बजे तक इसका आयोजन करना बहुत ही प्रशंसनीय निर्णय है। पूर्णतः व्यवस्थित और वृहद स्वरूप में आयोजित इस पुस्तक मेला में दुकानदार वाजिब मूल्य पर और छूट के साथ शैक्षणिक सामग्रियों का विक्रय कर रहे हैं।इस आयोजन के लिए कलेक्टर दिलीप कुमार यादव बधाई के पात्र हैं।
पुस्तक मेला 12 अप्रैल तक निरंतर दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक लगेगा। यहां हर शाम विविध शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां प्रदर्शित की जायेंगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम मेला स्थल में बने मुक्ताकाशीय मंच पर सी एम राइज स्कूल नोवल हार्ड स्कूल के छात्रों द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुत देश भक्ति गीत और रामधुन ने समां बांध दिया। छात्रों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोह लिया।
इस दौरान डीईओ पी पी सिंह, जिला परियोजना समन्वयक के के डेहरिया, बी ई ओ तनुश्री जैन, सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरि और बी आर सी मनोज गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।।