G-2P164PXPE3

दिव्यांग नानक राम आदिवासी को न्याय दिलाने के लिए, समाज वादी पार्टी ने खुला मोर्चा

गरीबों को न्याय नहीं मिला, तो सड़को पर उतरेगी समाज वादी पार्टी

हम आपको बता दें कि हल ही मैं गुना नगर पालिका से लेकर लोकल प्रशासनिक अधिकारियों ने दल बल के साथ गुना की राजविलास होटल के सामने दसको से रह रहे नानक राम भील के सहित कई गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए हैं दरअसल मामला गुना बीजेपी कार्यालय बनाने के लिए मोहन यादव कैबिनेट ने गुना ज़िले में डेढ़ बीघा ज़मीन का आबंटन किया है जो कि राजविलास होटल के सामने हैं जिस पर कुछ ग़रीब लोग 70 साल पहले से रहते चले आ रहे थे लेकिन आज वह ग़रीब परिवार बेगार हो गए हैं
जिनको न्याय दिलाने के लिए समाज वादी पार्टी ने राष्ट्रपति महोदय के नाम गुना कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी अगर गरीबों को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरेगी वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुना जिले में बेरोजगारी ,किसानों के साथ हो रहे भ्रष्टाचार और गेहूं खरीदने में हो रही गड़बड़ी को लेकर भी चिंता जताई है

जिला गुना से गोलू सेन ब्यूरो चीफ गोलू सेन के की रिपोर्ट

Leave a Comment