
एकौनी ग्राम सभा जो कि ब्लॉक सुरियावा थाना सुरियावा संत रविदास नगर भदोही के अंतर्गत आता है मै आप को बता देना चाहता हूं कि इस ग्राम सभा में दो महीने पहले बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा की स्थापना ग्रामीणों द्वारा किया गया था जो कि उस समय कोई भी विरोध दर्ज नहीं किया 14 अप्रैल नजदीक आने वाला है ग्रामीणों ने मिलकर मूर्ति के आस पास साफ सफाई कर रहे थे जो कि किसी अज्ञात व्यक्ति के शिकायत दर्ज कराने पर प्रशासन सुरियावा थाना के so अजित कुमार श्रीवास्तव si संतोष राय si कमल तिवारी अपने दलबल के साथ आकर गाली देने लगे तब प्रशासन को देखकर भरी संख्या सौ से दो सौ ग्रामीण इक्कठा हो गए so अजित कुमार श्रीवास्तव ने पूछा मूर्ति की स्थापना किसके सहमति से बैठाई गई है ग्रामीणों ने बताया प्रधान की सहमति से बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की मूर्ति बैठाई गई है so अजीत कुमार श्रीवास्तव ग्राम प्रधान को बुलाया और कहा कि मूर्ति को तुरंत यहां से हटाओ ग्राम प्रधान ने कहा कि किसने शिकायत दर्ज कराई है लेकिन प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से इनकार किया और गाली देने लगे प्रधान का कालर पकड़ कर घसीटने लगे जाती सूचक शब्दों द्वारा चमार सियार कहके गाली देते हुए लाठी चार्ज करने का आदेश दिया महिलाओं युवाओं को दौड़ाकर मारने लगे यहां तक कि प्रतिमा को तोड़ फोड़कर लात और पैरो से मारकर प्रतिमा को तोडा ये ग्रामीणों का कहना है ये घटना मंगलवार दिनांक 8/4/2025 की रात लगभग 8बजकर 30 मिनट की घटना है जब मूर्ति तोड़ी गई मौके पर ग्रामीण लोग उपस्थिति थे जंगली, चौथी राम, संतलाल, बसंतलाल, अनिल ,शिव प्रकाश, नन्हे महेंद्र प्रसाद, लोदर ,रवि, झुरी राम, रामजतन ,आदि ग्रामीण उपस्थित थे मै आप को बता देना चाहता हूं कि ग्रामीण बहुत आक्रोशित है प्रशासन और योगी सरकार से ग्रामीणों का कहना है कि मूर्ति की स्थापना यहां पर होनी चाहिए
indiatvnews munna rawat handia prayagraj