केन्द्रीय मंत्री ने किया पौधारोपण
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट
बैतूल। पंचकुंडी यज्ञ के समापन कार्यक्रम एवं तेंदूपत्ता बोनस वितरण के लिए पधारे केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने घोड़ाडोंगरी सेक्टर के आदर्श ग्राम कान्हावाड़ी में किया केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। जहां उन्होने मप्र जन अभियान परिषद ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति कान्हावाड़ी की पोषण वाटिका में आम के पौधे का रोपण किया तथा समिति की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की और जन अभियान परिषद द्वारा उपाध्यक्ष मोहन नागर के नेतृत्व में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रमों की सराहना की। डीडी उइके ने कहा कि पर्यावरण और पानी की महत्ता आज की पीढ़ी को समझनी होगी अन्यथा आने वाला समय भयावह होगा। इस अवसर पूर्व विधायक घोड़ाडोंगरी रामजीलाल उइके, डॉ.कैलाश वर्मा, जिला पर्यावरण प्रमुख अमोल पानकर, राजेंद्र मालवीय, डॉ मनोज पाटनकर, दीपक उइके, राजेश महतो, प्रशांत गावंडे, ब्लॉक समन्वयक संतोष राजपूत, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुखलाल धुर्वे, बीएसडल्यु के सामाजिक कार्यकर्ता जोधा धुर्वे एवं समिति के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।