
सहारनपुर
श्री राम बालाजी सेवा समिति के वार्षिक उत्सव पर 11 निर्धन कन्याओं का विवाह किया
श्री राम बालाजी सेवा समिति के द्वारा आज अपने वार्षिक उत्सव पर 11 सौभाग्यशाली कन्याओं का विवाह बड़ी ही धूमधाम से संपन्न कराया गया ! आयोजन के विषय में अध्यक्ष सचिन गोयल व उत्सव संचालक प्रवीण वर्मा द्वारा बताया गया, कि सभी दूल्हो का तिलक विपिन अग्रवाल ने किया, एवं 11 कन्याओं का कन्यादान राजेश्वर वर्मा व सतीश सिंगल के द्वारा किया गया, तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन राजेश्वर वर्मा जी के परिवार द्वारा कराया गया!
विवाह समारोह में समिति के अध्यक्ष सचिन गोयल ,उत्सव संचालक प्रवीण वर्मा ,मुख्य सलाहकार राहुल जैन, मंत्री सौरभ मित्तल, कोषाध्यक्ष कमल चौरसिया ,मुकेश चौरसिया, मनोज तायल ,हर्ष खन्ना ,कपिल कंसल ,अभिषेक गुप्ता ,नितिन गोयल ,अनिरुद्ध वर्मा ,लखन वर्मा, नीतीश गोयल, अनुज गोयल, हितेश गर्ग, रवि सैनी ,राजन सैनी, विपिन सैनी ,अंशुल जैन ,सचिन गुप्ता, ध्रुव कश्यप ,देव गर्ग ,मणि वर्मा व रचित आदि उपस्थित रहे! रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़