G-2P164PXPE3

सहारनपुर के गागलहेडी में ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए

आज सहारनपुर के गागलहेडी में ज्योतिबा फुले जयंती मनाई गई प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अधिवक्ता अभय सैनी नकुड वाले वी डॉक्टर करण सिंह सैनी पूर्व कैबिनेट मंत्री धर्म सिंह सैनी जी के भाई मोहन सैनी राजकुमार सैनी दमकड़ी वाले अधिवक्ता धर्मपाल सैनी पूर्व एमएलए जगपालव रमेश सैनी इंडियन टीवी न्यूज़ सहारनपुर के सैनी समाज के लोगों ने माल्या अर्पण किया देवबंद में अधिवक्ता रामकिशन सैनी ने ज्योतिबा फुले जयंती अपने परिवार सहित बनाई अपने साथी अधिवक्ता गणों के साथ अधिवक्ता अभय सैनीने कहाकी ज्योतिबा फुले को भारत रत्न मिलना चाहिए

मोहन सैनी ने भी अपने विचार रखें

सामाजिक क्रांति के अग्रदूत महात्मा ज्योति राव फुले जी की 199 वी जयंती पर भारत सरकार से भारत रत्न देने की मांग की.

महात्मा फुले ने महिला शिक्षा उत्थान के लिए बहुत काम किया. 1848 में पहला महिला विधालय खोला, तीन साल में 18 विधालय खोले जिनमें निःशुल्क शिक्षा दी जाती थी.

 

इनका जन्म 11 अप्रेल 1827 को पुणे में हुआ पिता का नाम गोविंद राव फुले, माँ का नाम chimnaa बाई,

 

पत्नि सावित्री बाई को पहले शिक्षित किया, देश की प्रथम महिला शिक्षिका बनi,

प्रमुख पुस्तक गुलाम गिरी विश्व की सबसे लोकप्रिय पुस्तक, इसके अलावा किसान का कोड़ा, तृतीय रत्न, इशारा, chhatarpati शिवाजी, आदि.

 

24 September 1873 में सत्य शोधक समाज की स्थापना.

1888 में महात्मा की उपाधि मिली.

 

जीवन भर गरीब किसान मजदूरों दलितों अति दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों, शोषित वंचितों के उत्थान के लिए कार्य किया.

 

भारत सरकार से मांग है कि फुले दंपति को भारत रत्न दे,

आज के दिन महात्मा फुले फिल्म रिलीज हुई है उसको टैक्स फ्री करे सरकार.

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment