खबर जनपद एटा से
एटा जिला के अलीगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत तेज गर्जन बारिश आंधी के चलते किसानों का हुआ भारी नुकसान
अलीगंज क्षेत्र के गांव खेतूूपुुरा का पूरा मामला
अलीगंज के गांव खेतूपुरा देर रात भारी बारिश गर्जन के साथ बिजली गिरने से किसान की 6 बीघा फसल जलकर राख
किसान जयपाल पुत्र जगन्नाथ की 6वीघा फसल जलकर हुई राख
मौके पर पहुंचे अलीगंज तहसीलदार नीरज कुमार बाष्णेय
अलीगंज एसडीएम विपिन कुमार मोरल राजेश टीम के साथ मौके पर पहुंचे
पीड़ित किसान ने सरकार से लगाई मदद के लिए गुहार
रिपोर्ट. विजय कुमार इंडियन टीवी न्यूज़ एटा