G-2P164PXPE3

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और महंगी किताबों-ड्रेस पर कांग्रेस ने जताया विरोध

उरई(जालौन):

निजी स्कूलों की मनमानी फीस वृद्धि और महंगी किताबों-ड्रेस पर कांग्रेस ने जताया विरोध:

राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा:

निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि, महंगी किताबें, ड्रेस और दुकानों पर पठन सामग्री खरीदने के दबाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। इस संबंध में कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष अरविंद सेंगर ने कहा कि निजी स्कूलों के प्रबंधक न केवल फीस में मनमानी कर रहे हैं, बल्कि किताबें और यूनिफॉर्म भी अभिभावकों को अपनी तय दुकानों से खरीदने के लिए बाध्य कर रहे हैं। यह पूरी तरह से अनुचित है और आम जनता के हितों के खिलाफ है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से बंद नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी। शहर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने कहा कि मंहगाई के इस दौर में निजी स्कूल अभिभावकों की कमर तोड़ रहे हैं। ड्रेस और किताबों की आड़ में लूट मचाई जा रही है। अन्य कांग्रेस नेताओं चौधरी श्याम सुंदर, डॉ. रेहान सिद्दीकी, राजीव नारायण मिश्रा, धीरेन्द्र शुक्ला, लालू शेख, मजहर खान, अखिलेश चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि स्कूल प्रबंधनों की इस मनमानी ने मध्यम वर्गीय और गरीब अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है। बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि निजी स्कूलों पर निगरानी रखते हुए फीस नियंत्रण, किताबें व ड्रेस की खरीद में पारदर्शिता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि सर्वशिक्षा अभियान की भावना के अनुरूप हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख

उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

22:29