G-2P164PXPE3

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पारायण समिति ने निकाला चल समारोह

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पारायण समिति ने निकाला चल समारोह

राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी

ब्यावरा ग्राम आगर में हर वर्ष की तरह से इस वर्ष भी ढोल नगाड़े आतिश बाजी रंग गुलाल के साथ और बाबा श्री बाला जी महराज रथ पे होकर सवार अपनी प्रजा का हाल चाल जानने और आशीर्वाद देने नगर भ्रमण को निकले जिसमें महिलाएं सहित गांव वाले चल समारोह के साथ बाबा के साथ ढोल नगाड़े के साथ नाचते झूमते गाते हुए श्री बाला जी महराज चल समारोह विभिन्न मार्ग से निकला झंडा वाले चौराहा. बाकल मोहल्ला, मेन चौराहा, श्री राम मंदिर होते हुए बाबा अपने स्थान पर बाबा का चल समारोह विराम हुआ, शाम 8 बजे बाबा की आरती संगीत में सुन्दरकांड विशाल भंडारा किया गया बाबा का विशेष श्रृंगार 10 बजे काजू बादाम किसमिस से किया गया जिसमें बालक बड़े सभी ने बाबा का जन्मोत्सव पर नाचे
जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी पावन दिन त्रैता युग में हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल 12 अप्रैल 2025, शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया
श्री बाला जी सरकार की इंस्टाग्राम 🆔Bala_ ji _sarkar Live दर्शन के लिए फॉलो करें और बाबा का दर्शन घर बैठे करें

Leave a Comment