G-2P164PXPE3

सीएसआईआर नेट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु व्याख्यान का आयोजित

राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़

कटनी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बाजपेई के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सीएसआईआर नेट प्रतियोगी परीक्षा के तैयारी हेतु अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर प्रणव मिश्रा सहायक प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय दमोह उपस्थित रहे। डॉक्टर प्रणव मिश्रा द्वारा सीएसआईआर नेट परीक्षा की विस्तृत जानकारी दी गई ।उनके द्वारा सीएसआईआर नेट प्रतियोगी परीक्षा के पाठ्यक्रम, प्रश्नपत्र के विभिन्न भागों तथा उत्तर ढूंढने के सरल उपायों पर चर्चा की गई। डॉ मिश्रा द्वारा सीएसआईआर नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने में सहायक पुस्तकों तथा अन्य संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की भी जानकारी विद्यार्थियों को दी गई। कार्यकम के अंत में विद्यार्थियों द्वारा इस परीक्षा से संबंधित प्रश्न पूछे गए।

इस कार्यकम का संयोजन संगीता बासरानी सहसंयोजन डॉ सुची सिंह तथा डॉ शैलजा बरसैंया द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ सुधीर कुमार खरे, डॉ सुशील मिश्रा, सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment