केशव साहू डोंगरगढ़
तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ अन्तर्गत नगर साहू समाज डोंगरगढ़ का नगर स्तरीय कर्मा महोत्सव कार्यक्रम दन्तेश्वरी पारा स्थित नये कर्मा भवन में आदरणीय भैय्या हंसराज साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगढ़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा की पूजा आरती से प्रारम्भ हुई। तत्पश्चात मंच की आसंदी पर विराजमान हमारे सम्मानित अतिथियों का फूलमाला एवं पुष्पगुच्छ से स्वागत,अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किरण साहू, हेमन्त साहू, कचरु साहू, धर्मदास साहू अशोक साहू, कुलदीप साहू, कांशीरामजी साहू, शिव साहू, ईश्वर साहू, सुजाता साहू, नीरा साहू, नवनिर्वाचित साहू समाज महिला पार्षद बबीता साहू, देवेश मनोज साहू साथ में नगर पालिका एवं शहर से पधारे प्रिंस कक्कड़, बिंदलजी, उमामहेश, संतोष रावजी, सौमित्र सोनीजी, मंगे सरदार, तरुण हथेलजी नगर साहू समाज के पूर्व पदाधिकारीगण एवं समाज के गणमान्य बन्धुओं के साथ माता बहनों व नन्हें बच्चों की उपस्थिति रही।