
प्रत्याशी मतो के जुगाड़ में अधिवक्ता साथियों से संपर्क किए तेज
दुद्धी सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथि 15 अप्रैल मतदान की तिथि जारी होते ही सिविल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनावी सरगर्मी कचहरी परिसर में इन दिनों धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। प्रत्याशी मतों के जुगाड़ में अपने अधिवक्ता साथियों से लगातार संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए प्रभु सिंह कुशवाहा प्रदीप कुमार श्रीवास्तव शिव शंकर प्रसाद सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपने भाग की आजमाइश कर रहे हैं। वही सचिव पद के लिए रामेश्वर राव महेंद्र जायसवाल जवाहरलाल उर्फ पिंटू चुनावी समर में अपनी नैया पार लगाने में अधिवक्ता साथियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मत देने की अपील कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आ रहा है दोनों पदों के प्रत्याशियों की दिलों की धड़कन तेज हो गई है। प्रत्याशी लगातार अधिवक्ता साथियों से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस बार चुनाव में क्या परिणाम होगा अभी कहना मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। कचहरी परिसर में इन दोनों चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस बार चुनाव में अध्यक्ष और सचिव पद को छोड़कर सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है केवल दो पदों पर ही 6 प्रत्याशियों के बीच चुनावी महासंग्राम होगा। 15 अप्रैल को सिविल बार संघ चुनाव के मतदान के लिए एल्डर कमेटी तेजी के साथ पूरी तैयारी में जुट गई है। इस बार चुनाव में 123 मतदाता अध्यक्ष पद के लिए और सचिव पद के लिए अपना प्रतिनिधि का चयन करेंगे। इस बार अधिवक्ता प्रत्याशी बार संगठन हित में कार्य करने का वादा के साथ चुनाव मैदान में डटे हुए हैं। बता दे की यह चुनाव 4 अप्रैल को होना था लेकिन अधिवक्ताओं के मतदाता सूची में नाम कई अधिवक्ताओं का नहीं होने के कारण विवाद का माहौल हो गया था जिसके चलते एल्डर कमेटी ने 4 अप्रैल निर्धारित तिथि को स्थगित कर दिया। एल्डर कमेटी की पुनः बैठक होने के बाद नई तिथि 15 अप्रैल मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। इधर दो दिन कचहरी बंद है 15 अप्रैल मंगलवार को कचहरी खुलेगा उसी दिन मतदान होगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह