
खबर सहारनपुर से
थाना देहात कोतवाली,थाना बेहट,थाना सरसावा एवम थाना चिलकाना प्रभारियों को मिली जबरदस्त कामयाबी
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी की हिरोपंथी दिखाने वाले युवको पर बड़ी कार्रवाई
छोटी गाड़ी मे बड़े टायर लगाकर सड़कों पर मटरगस्ती कर हिरोपंथी दिखा रहे युवकों की गाड़ी को इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने किया सीज
थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमों की 3 बड़ी कार्रवाई
इंस्पेक्टर सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक से स्मेक की अवैध तस्करी करते 2 नशा तस्कर दबोचे,अवैध स्मैक बरामद,अभियुक्त नादिर का अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला
इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम ने एक चाकू धारी बदमाश के साथ साथ,शातिर वारंटी को भी किया गिरफतार,अवैध चाकू हुआ बरामद
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने किया छिनैती की घटना का सफल अनावरण
3 झपटमार 50 हजार रूपए नकद एवम कपड़ों के साथ ग्राम इब्राहिमी स्थित निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलों में मिली जबरदस्त कामयाबी
इंस्पेक्टर कपिल देव की पुलिस टीम की एक नशा कारोबारी पर बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित नशीली दवाओं एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक के साथ गिरफ्तार,यह नशा तस्कर 4 बार पहले भी एनडीपीएस मे जा चुका है,जेल
इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए गिरफतार किया एनडीपीएस एक्ट का एक वांछित अभियुक्त
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के कड़े निर्देशो के चलते जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
आज थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ बेहट रोड पर एक गाड़ी में बड़े टायर लगाकर हिरोपंथी दिखा रहे युवकों की गाड़ी को पकड़कर किया सीज।आपको बता दें,कि यह गाड़ी जो बिल्कुल ऊपर से खुली थी,जिसके टायर भी वो थे,कि यदी किसी को टक्कर मार दें,तो वह सीधा ईश्वर के ही पास पंहुच,जाए जिसमें बैठे कुछ युवक इस भारी भरकम वाहन जो बेहट रोड की सड़क पर तेजी के साथ दौड़ा रहे थे,कि अचानक इधर से ही चेकिंग पर निकले इंस्पेक्टर देहात कोतवाली चन्द्रसेन सैनी व उनकी पुलिस टीम ने इन गाड़ी सवार युवकों को रूकने का इशारा किया,तो इन युवकों ने इस बडे टायर वाली गाड़ी को और तेज दौड़ा लिया,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनका बेहट रोड पर ही पीछा करते हुए पकड़ लिया तथा सीज कर दिया।इसके अलावा थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह एवम करन नागर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव कादरपुर के पास बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक से स्मेक की तस्करी करते हुए दो नशा तस्करो को उस समय पकड़ा,जब पुलिस टीम के द्वारा दोनों बाई सवारो को रूकने का इशारा करने के बावजूद भी यह दोनो नशा तस्कर नादिर पुत्र इसरार निवासी कस्बा बेहट एवम कय्यूम पुत्र असगर निवासी ग्राम नानौली नहीं रूके,जिनका पीछा करते हुए पुलिस टीम ने इन दोनों स्मैक तस्करो को 22 ग्राम अवैध स्मैक के साथ धर दबोचा।पकड़े गए स्मेक तस्कर नादिर का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला निकला।इसके अलावा इंस्पेक्टर सुबे सिंह। की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक संदीप कुमार ने अपनी अपने सहयोगी दल के सहयोग से दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान गांव कादरपुर के पास से ही एक चाकू धारी बदमाश कुर्बान पुत्र मसरूर निवासी ग्राम ताजपुरा को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर सुबे सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक रोबिल्स कुमार ने अपनी सहयोगी टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 25/4 आर्म्स एक्ट मामले के एक शातिर वारंटी परवेज पुत्र जरीन निवासी ग्राम पथरवा को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।जबकि थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चैकिंग के दौरान ग्राम इब्राहिमी स्थित निर्माणधीन फ्लाईओवर के पास से तीन ऐसे झपटमार गिरोह के सदस्यो को पकड़ा जिनके द्वारा एक महिला से 50 हजार रुपए की छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था।इस मामले में पकड़े गए तीनों झपटमार गुरमीत उर्फ लाडी पुत्र विनोद,नितिन पुत्र भूपेंद्र एवम गुरमीत पुत्र बिजेंद्र तीनों ही निवासी ग्राम छापुर ने बताया,कि जिससे हमने छिनैती की घटना को अंजाम दिया था वह गुरमीत उर्फ लाडी की ही बहन थी।पकड़े गए तीनों अभियुक्तो के कब्जे से 50 हजार रुपए नकद एवम कपड़े बरामद कर लिए गए।और यही नहीं थाना चिलकाना प्रभारी कपिल के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार सहारन ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव नल्हेडा के पास एक ऐसे शातिर नशा तस्कर साबिर पुत्र मुस्तफा निवासी ग्राम सलीरी को बेइंतहा नशीली गोलियो एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक के साथ पकड़ा,जिस बाईक पर यह नशा कारोबारी नशीली दवाई की तस्करी किया करता था।जिसे पुलिस टीम ने गिरफ्तार करते हुए इसके पास से 2220 नशीली गोलियां एवम 2160 नशीले कैप्सूल बरामद किए।आपको यह भी बता दें,कि यह शातिर नशा तस्कर पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।जबकि इंस्पेक्टर कपिल देव की ही पुलिस टीम हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार व राहुल कुमार ने चेकिंग के दौरान सलीरी तिराहे से नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे आलीम पुत्र नसीम निवासी अम्बेहटापीर थाना नकुड को किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़