
डॉ.भीमराव अंबेडकर समानता आधारित समाज की रखी नींव
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की मनाई गई जयंती
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती विकासखंड ब्यौहारी के नगर विकास प्रस्फुटन समिति खाड बाणसागर में डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर मनाई गई। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पांडे ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि कि डॉ.भीमराव रामजी अंबेडकर का 14 अप्रैल 1891, महू, मध्य प्रदेश में हुआ था। डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत के एक महान समाज सुधारक, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री और भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार थे। डॉ. अंबेडकर का जीवन प्रेरणादायक है, उन्होंने सामाजिक अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई और समानता आधारित समाज की नींव रखी और वे अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे और भारतीय समाज में समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व की स्थापना का सपना देखा।
इस अवसर पर एवं डी पी एस पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक त्रिलोचन प्रसाद त्रिपाठी, मुख्यमंत्री सामुदायिक क्षमता विकास कार्यक्रम के मेंटर्स हीरालाल साहू, रामेश्वर पाल, जिसमें उपस्थित श्रीमती दुर्गा केवट, पुष्पेंद्र सिंह, शिवानी रजक, पूर्णिमा रावत, सामाजिक कार्यकर्ता अजय जायसवाल, नागेंद्र पांडे, श्री विपिन ताम्रकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।