संवाददाता. शक्ति कुमार कनौजिया
दिनांक 14.04.2025/ को अनुराग सक्सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशन में फसाद खान जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शाहजहांपुर पूरी यूनिट द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित धूम धाम से हर्षौल्लास के साथ मनाई भीम राव अम्बेडकर जयंती
फसाद खान जिला अध्यक्ष द्वारा उनके जीवन एवं आदर्शाेँ पर परिचर्चा की तथा संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का स्मरण करते हुए बाबा साहब के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए कहा। हमारे भारतीय संविधान के शिल्पकार महान विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ के साथ भीम राव अम्बेडकर जयंती मनाई गई
शक्ति कनौजिया विधिक सलाहकार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन हमें समानता, न्याय और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। डॉ भीमराव अंबेडकर के संबंध में पहले के मुकाबले अब पढ़ना आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि महापुरुषों के अच्छे विचार अपने से बदल सकते हैं। बाबा साहब कानून के साथ-साथ अर्थशास्त्र के बहुत बड़े विद्वान थे। प्रगतिशील व्यक्ति कर्मियों को दूर करता है। उन्होंने कहा कि जो भी अंतर आया है वह शिक्षा से आया है। सभी संविधान की सभी चीजें भारत देश में अच्छे से कार्य कर रही है। सभी बातों को जानने से एवं पढ़ने से ही कुछ नहीं होगा उन्हें अपने जीवन में ढालना चाहिए उसी हिसाब से जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा को बढ़ावा दें अच्छी चीजों को फैलाएं। हमें उनके विचारों, संघर्षों और उनके द्वारा दिए गए सामाजिक संदेशों को आत्मसात करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने जीवन भर शोषण, भेदभाव के विरुद्ध संघर्ष किया । हम मिलकर एक ऐसे समतामूलक, न्यायप्रिय और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सहयोग करें, जैसा डॉ. अंबेडकर ने सपना देखा था।इस बीच मौजूद रहे फसाद खान जिला अध्यक्ष,शक्ति कनौजिया,विधिक सलाहकार,महेंद्र चावला जिला महासचिव,सुनील कुमार , संजीत कुमार,महेश द्विवेदी,अंबुज मिश्रा,अंकित वर्मा,अभय सिंह,सुमित कनोजिया,शाहिद अहमद,दिनेश सिंह,अमीर खान,यासीन खान,पवन कुमार,कृष्ण केशव दीक्षित,प्रवीण कुमार,आविद खान इफ्तेखार हुसैन,नईम खान,खालिद खान,गणेश बाबू गौतम,संगम दुबे,राकेश गंगवार,अनमोल खान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे