रोड शो निकालकर नगर निगम टैक्स के प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों ने की श्रृंखलाबद्ध बैठकें
उत्तर प्रदेश सहारनपुर 14 अप्रैल। नगर निगम द्वारा की गयी टैक्सों में बेहताशा वृद्धि
के विरोध में व्यापारियों ने श्रृंखलाबद्ध मीटिंग करके व्यापारियों को 15
अप्रैल को व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित प्रदर्शन को सफल को बनाने की अपील
की है।
स्थानीय देहरादून रोड निकट बिजलीघर पर स्कूटर, बाईक पार्ट्स एसोसिएशन के
तत्वावधान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप
में पहुंचे व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं वरिष्ठ महामंत्री
स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने कहा कि नगर निगम अपनी हिटलरशाही का
प्रमाण जीआईएस पद्धति से टैक्स बढ़ाकर दे रहा है, जिसके व्यापारी व आम
जनता को एकजुट होना होगा। क्योंकि नगर निगम सहारनपुर कोई सुविधा को देता
नहीं लेकिन टैक्स में बेहताशा वृद्धि कर व्यापारियों व आम जनता के हकों
पर प्रहार कर रहा है। अप्रत्याशित टैक्स बढ़ाकर नगर निगम शहर की जनता को
तंग व परेशान कर रहा है। एक तो पहले ही व्यापारी आर्थिक मंदी की मार झेल
रहा है, उस पर निगम द्वारा टैक्स बढोत्तरी कर उन्हें परेशान किया जा रहा
है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने
व्यापारियों से अपील की कि 15 अप्रैल के प्रदर्शन में व्यापारी एकजुटता
का परिचय दें।
इसके अलावा कोर्ट रोड, अनुपम स्वीट्स, नूर बस्ती व्यापारिक एसोसिएशन,
पुरानी चुंगी पर व्यापारिक एसोसिएशन की बैठकें आहूत की गयी जिसमें श्री
मनोचा व श्री चावला ने व्यापारियों को एकजुटता का पाठ पढ़ाया ताकि 15
अप्रैल को नगर निगम की कार्यशैली के
विरोध में जोरदार सफल प्रदर्शन किया जा सके। उन्होंने कहा कि व्यापारी अब
नगर निगम के खिलाफ आर-पार की लडाई के मूड में है, क्योंकि नगर निगम सिर्फ
टैक्स बढोत्तरी करता है जबकि शहर की हालत पहले की भांति की खस्ता है, न
तो कोई फ्लोरओवर, स्मार्ट सड़कें, यातायात सुविधा है, फिर टैक्स किस आधार
पर इतना बढाया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया
जायेगा। जीआईएस पद्धति से बढाये गये टैक्स विरोध करता है और इसे वापिस
लेने की मांग की।
बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री
स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चौहान, कोषाध्यक्ष सुधीर
मिगलानी, अशोक छाबडा, आर.के.मल्होत्रा, संजय भसीन, दीपक खेडा, राजकुमार
विज, अनुभव शर्मा, नीरज जैन, कुबेर नरूला, विनीत चौहान, ऋषि ढींगरा, रवि
जसूजा, राजूखेडा, प्रभात वर्मा, आनंद शर्मा, गगन गुलाटी,मुस्तजाब अली
,मनीष सहगल, जसपाल बत्रा, बबलू जैदी, शादाब लकी, फैजान अहमद, अशोक नारंग,
हरीश नारंग, सुरेंद्र अरोड़ा, धनपत राय, राकेश नारंग, अमित ठकराल, सोनू
मनोचा आदि व्यापारी बड़ी संख्या शामिल रहे
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़