सिविल बार एसोसिएशन संघ चुनाव के लिए मतदान 15 अप्रैल को, सारी तैयारियां पूरी
दुद्धी सोनभद्र। सिविल बार एसोसिएशन संघ के चुनाव के लिए मतदान 15 अप्रैल मंगलवार को होगा। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव और चुनाव अधिकारी छोटेलाल गुप्ता तथा प्रहलाद पांडे ने संयुक्त रूप से बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।उन्होंने बताया कि मतदान पूर्वाह्न 11:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक होगा।मतों की गिनती शाम 4:00 बजे से होगी ,तत्पश्चात जीते हुए प्रत्याशियों की नाम की घोषणा की जाएगी।
इस बार चुनाव में कॉप नंबर वाले अधिवक्ता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव में कुल 123 मतदाता भाग लेंगे
अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं जिनमें प्रभु सिंह कुशवाहा, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और शिव शंकर प्रसाद है वहीं सचिव पद के लिए महेंद्र जायसवाल,रामेश्वर राव और जवाहरलाल सहित तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं ।
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद अब मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसका परिणाम शाम को घोषित किया जाएगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह