थाना बेहट पुलिस का बदमाशों से हुआ आमना सामना
कल रात 8,30 बजे थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम सहित भिडे बाईक सवार बदमशों से,गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा भागूवाला का जंगल
पुलिस टीम द्वारा स्वम को बचाते हुए चलाई गोली की चपेट में आने से एक गौकश/हिस्ट्रीशीटर घायल/गिरफ्तार,दूसरा हुआ फरार
जिसके कब्जे से 1 देशी तमंचा,2 जिंदा/1 खोखा कारतूस,गौकशी के उपकरण कुल्हाडी,दाव,लकडी का गुटका, रस्सी इत्यादि तथा 1 मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराध करने वालों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लगातार जारी
कल रात लगभग 8,30 बजे शाकुम्भरी रोड पर गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए निकले,बाईक सवार गौकशो से भिडे बेहट इंस्पेक्टर सुबे सिंह,लगभग आधा घंटे चली इस भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से हुआ घायल,दूसरा अंधेर व जंगल का फायदा उठाते हुए हुआ फरार,जिसकी तलाश में पुलिस की काम्बिंग लगातार जारी रही।घायल/गिरफ्तार बदमाश के कब्जे मौके से एक देशी तमंचा,जिंदा/खोखा कारतूस,गौकशी के उपकरण एवम बिना नम्बर प्लेट लगी बाईक हुई बरामद।आपको बता दें,कि कल रात लगभग 8,30 बजे थाना बेहट प्रभारी सुबे सिंह अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक अजब सिंह,करन नागर,हेड कांस्टेबल भूपेंद्र एवम कांस्टेबल संदीप सहित मय दल बल के साथ शाकुम्बरी रोड स्थित जसमौर स्टैण्ड से ग्राम भागूवाला के बीच संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रहे थे।कि अचानक तभी ग्राम भागूवाला की तरफ से 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिये सदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा जैसे ही इन दोनों को रूकने का इशारा किया,तो वह नही रूके एवम मोटर साईकिल को चढ्ढा फार्म हाउस की और मोडकर भागने लगे,जैसे ही साहसिक पुलिस टीम द्वारा इन बदमाशों का पीछा किया गया,तो मोटर साइकिल अनियन्त्रित होकर वहीं पर फिसलकर गिर गयी,पुलिस टीम को अपनी और आता देख गिरफ्तारी से बचने के लिये बदमाशो द्वारा पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की तरफ भागने लगे,इधर जांबाज पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ हेतु जैसे ही जवाबी फायरिंग की,तो 1 बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायलवस्था मे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बिलाल पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर के रूप मे हुई। घायल बदमाश को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जबकि इसका एक साथी अधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया,फरार बदमाश की तलाश हेतु पुलिस की लगातार कॉम्बिंग जारी रही।आपको यह भी बता दें,कि पकड़ा गया गौकश बिलाल थाना मिर्जापुर का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है।पकड़े गए बिलाल के कब्जे से 1 देशी तमंचा,2 जिंदा/1 खोखा कारतूस,गौकशी के उपकरण कुल्हाडी,दाव,लकडी का गुटका,रस्सी आदि तथा 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट रंग काला बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्त बिलाल के विरुद्ध थाना मिर्जापुर में गौकशी/गैगस्टर/अवैध अस्लाह रखने आदि जैसे गंभीर अपराधों के लगभग 2 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है
सहारनपुर से रमेश सैनी की रिपोर्ट