नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह ने जिले भर के कई कार्यक्रमों में शिरकत की, दी श्रद्धांजलि, किया याद
बाबा साहब द्वारा रचित संविधान आज भी देश को एकता और समानता के सूत्र में बांधता है – मुन्ना सिंह
हजारीबाग- सोमवार को हजारीबाग जिले में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बाबा साहब के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के क्षेत्र में किए गए योगदान को श्रद्धा भाव से याद किया गया। मुख्य कार्यक्रम कटकमसांडी प्रखंड स्थित रविदास आश्रम में आयोजित किया गया, जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डॉ. अंबेडकर के योगदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, बाबा साहब द्वारा रचित संविधान आज भी देश को एकता और समानता के सूत्र में बांधता है। उन्होंने यह भी कहा, हम सभी को बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर समतामूलक समाज की स्थापना के लिए काम करना चाहिए। मुन्ना ने समाज में समानता और न्याय की आवश्यकता पर जोर दिया और बाबा साहब के सिद्धांतों को फैलाने का संकल्प लिया। इसके अलावा, दारू प्रखंड के झुमरा स्थित सांस्कृतिक भवन में भी एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में मैंने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को आत्मसात करने की अपील की। मैंने कहा, उनके विचार आज भी समाज को समानता, सम्मान और अवसर की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम की अगली कड़ी में सदर प्रखंड के बड़ासी पंचायत में भी एक आयोजन किया गया, जिसमें राजद जिलाध्यक्ष चरका यादव, ममता मेहता, विजय रविदास, किशोर रविदास, दिनेश यादव, विक्की कुमार धान , शेर खान सहित कई प्रमुख व्यक्तियों ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मैंने डॉ. अंबेडकर को सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक बताते हुए उनके जीवन दर्शन को अपनाने का संकल्प लिया।