
मुख्यमंत्री अभ्युदय घोषित विद्यालय में चोरी
फतेहगंज पश्चिमी। थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव धनिया के सरकारी स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है चोरों ने सर्वप्रथम विद्युत व्यवस्था बाधित करने के लिए तार को काटा तथा चोरों ने विद्यालय में तीन कक्षाओं के दरवाजों के कब्जे निकालकर चोरी को अंजाम दिया जानकारी के अनुसार जिसमें तीन कुर्सियां दो एलईडी बल्ब सहित लगभग 15 पुस्तकों की चोरी की गई है एवं स्टाफ रूम की खिड़कियों को तोड़कर पर्दे की रॉड को चुराया । विद्यालय मुख्यमंत्री अभ्युदय घोषित होने के कारण जिला अधिकारी के द्वारा विद्यालय में अटल लैब नक्षत्रशाला का भी निर्माण कराया गया है चोरी के संबंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष बंसल में थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी को लिखित में शिकायत दी है पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज करने के उपरांत जांच की जा रही है
पवन पांडे जिला रिपोर्टर बरेली