
मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना अंतर्गत अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र वितरण किए
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव
श्रीमती आशा गोविंद सिंह नागिल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सेवढ़ा द्वारा आज दिनांक 16.04.2025 को संबंधित हितग्राही * स्व.श्रीमती वर्षा पत्नी अनिल अग्रवाल वार्ड 04 200000 /- स्व.श्री जय राठौर पत्नी उर्मिला राठौर वार्ड 01 200000/- स्व. श्री रहीश खान पत्नी फराह खान वार्ड 01 200000 स्व. श्रीमती हमीदा खान पत्नी जुम्मन खान वार्ड 02 200000/- स्व. श्री अरविंद यादव पत्नी सुमन वार्ड 05 सेवढ़ा राशि 400000/- के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।