
दिनांक 17 अप्रैल 2025 को प्रधान जिला न्यायाधीश संजीव कुमार अग्रवाल साहब के निर्देशानुसार ए.डि.आर.भवन धार में सविता ठाकुर जिला न्यायाधीश धार अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री प्रदीप सोनी के मार्गदर्शन एवं में अपराधों से बाल संरक्षण अधिनियम ( POCSO Act ) , साइबर क्राइम, जनोपयोगी लोक अदालत, मध्यस्थता योजना हेल्पलाईन नंबर 15100विषय पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लीगल एंड डिफेंस काउंसिल कार्यालय धार की ओर से श्री सतिश ठाकुर ( चिफ एल. ए. डी. सी.) एवं उनकी टीम कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जिसमें जीशान मोहम्मद की विशेष भूमिका रही
धार से इमरान खान की रिपोर्ट कैमरामैन सलीम अहमद के साथ इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश