
नूरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी, अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़
नूरपुर पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय नशा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में करीब 3 करोड़ रुपये की चल-अचgल संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 1.92 किलोग्राम सोना, 99.45 ग्राम चांदी, 1.19 करोड़ नकद, मोबाइल फोन, बीमा पॉलिसियां, बैंक दस्तावेज, वाहन और जमीन के कागजात शामिल हैं।
मामला 27 अक्तूबर 2024 को थाना डमटाल क्षेत्र से शुरू हुआ, जब कंवलजीत सिंह से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ के दौरान अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ, जो दुबई से संचालित हो रहा था।
पुलिस ने पेशेवर तरीके से जांच करते हुए राजेश कुमार (धर्मशाला से), राज कुमार उर्फ सेठी, लखविन्द्र कोहली, मोहित सिंह उर्फ टोनी और गगन सरना को गिरफ्तार किया।
गगन सरना के घर से 1.25 किलोग्राम सोना, 4 ग्राम चांदी और 1.15 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपी लखविन्द्र कोहली का बेटा विशाल उर्फ सोनू बाली पहले से ही एक हेरोइन मामले में मुख्य आरोपी है और जमानत के बाद से फरार चल रहा है।
अब तक की जांच में आरोपियों से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, आभूषण, नकदी, वाहन व दस्तावेज जब्त किए गए हैं, और 52.5 लाख रुपये के बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं।
एसपी अशोक रत्न ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।