
सूरज कुमार
भीम राव अंबेडकर जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे प्रदेश में बाबा साहेब गौरव दिवस मनाया जा रहा हैं।।
इसी उपलकक्ष पर उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भादवाही में बाबा साहेब गौरव दिवस मनाया गया।।
जिसमे श्री जसवीर पिता श्री देवमन को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
और ग्रामीणों को भारतीय जनता पार्टी के कार्यों का वर्णनन कराया गया।
जहां राधेश्याम सिंह ठाकुर ( भाजपा जिला मंत्री सरगुजा )
बंटेश्वर यादव, भगवान यादव,लखन यादव, जयवंत, मडवारी, पुनीत राम, भज्जू राम,राम रवि, कांता, समुंद्री तथा ग्रामीण गड मौजूद रहे ।