G-2P164PXPE3

केलादेवी में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन पर चर्चा की

राजस्थान के जिला करौली के आस्था धाम केलादेवी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को उप तहसील कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया। और यह प्रदर्शन नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को अन्यायपूर्ण ढंग से जब्त करने और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी व राहुल गांधी पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ किया गया एवं विशाल मीणा ने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश कर रही है और कांग्रेस को निशाना बनाकर जनता की आवाज दबाया जा रहा है और उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता संविधान और सत्य में मजबूती से खड़ा है एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आह्नान पर कांग्रेस कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार हैं और सपोटरा विधानसभा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार लोक तांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है और तुलसीदास शर्मा ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ कांग्रेस की नहीं, बल्कि संविधान और लोक तांत्रिक संस्थाओं की रक्षा की लड़ाई है एवं इस मौके पर हुकम बाई मीणा, पूर्व प्रत्याशी पुखराज मीणा, लक्ष्मी चंद मीणा, राधेश्याम गुर्जर, हरि वाल्मीक, दिलीप सिंह राजपूत, अरविंद जिंदल, लहरी मीणा, मनकेस मीणा, ऋषी मीणा, देवीसिंह कोली सोनू शर्मा, अमृतलाल जाटव ‌,सूरज जाटव आदि लोग मौजूद रहे।

इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैला देवी करौली राजस्थान

Leave a Comment

05:51