राजस्थान के जिला करौली में सदर थाने के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच-23 पर रविवार सुबह टेंपो और पिकअप की टक्कर हो गई एवं इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए। और निवासी मध्य प्रदेश के कैलारस क्षेत्र के लीलर का पुरा गांव की सोमवती (52) अपने परिजनों के साथ कैलादेवी मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। इसी दौरान सामने आ रहे वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। और हादसे में विजेंद्र सिंह (27), उसकी पत्नी रिंकी (26), कुलदीप (25) और उसकी पत्नी पूजा (25) घायल हो गए।इन सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से करौली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और सदर थाना प्रभारी एएसआई प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है एवं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और मृतक महिला के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। और शव मॉर्चुरी में रखा गया है। एवं पुलिस मामले की जांच कर रही है और कुशवाहा ने बताया कि उसकी शादी अप्रैल में हुई थी। इस वजह से वह अपनी पत्नी, मां और परिवार के साथ शादी की जात करने कैलादेवी जा रहा था।
इंडियन टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश जाटव कैला देवी करौली राजस्थान