बरसात के मौसम और ईद उल अजहा को देखते हुए थोड़ी सी हवा चलने से अंबाला रोड बिजली घर की दोनों बड़ी लाइंस ब्रेक डाउन में चली जाने और 3 से 4 घंटे बिजली गुल होने की दिक्कतों को देखते हुए पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षदों का दल चीफ हाइडल राजेश कुमार से मिला अविलंब दोनों बड़ी लाइंस के आस पास के पेड़ो/टहनियों को कटवाने, ढ़ोलीखाल में लगातार हो रही विद्युत चेकिंग और पार्षदों के वार्डो की समस्याओं को दूर करवाने का मिला आश्वासन!
पार्षदों का दल पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ मुख्य अभियंता विद्युत वितरण खंड सहारनपुर राजेश कुमार से मिला पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि आने वाला समय बरसात का है और आगमी 6 जून के आस पास ईद उल अजहा भी है अम्बाला रोड बिजली घर पर दो बड़ी लाइंस आ रही है जिसमें बिड़वीं शुगर मिल की 220 लाइन है और पिलखनी 132 सब स्टेशन की लाइंस है इस दोनों लाइन्स पर सैकड़ों यूकेलिप्टस के पेड़ है जो जरा सी हवा चलने पर टूट कर लाइंस पर गिर जाते है जिससे लाइन ब्रेक डाउन में चली जाती है जिस वजह से 3 से 4 घंटों से अधिक का समय लाइन की पेट्रोलिंग में लगता है अविलंब दोनों लाइन्स के पेड़ो की टहनियों/डाली की कटाई हो,जिससे बरसात में विद्युत उपभोक्ताओ को दिक्कत ना हो पार्षद रईस पप्पू ने 1 माह में 25 दिनों तक लगातार ढ़ोलीखाल में विद्युत चेकिंग का मुद्दा उठाया और कहा कि हम सभी पार्षद बिजली चोरों के साथ नहीं है बस चेकिंग का समय निर्धारित हो देर रात में ना हो,चीफ हाइडल ने पार्षद दल को विश्वास दिलाया कि किसी भी उपभोक्ता का नाजायज उत्पीड़न नहीं होगा पार्षद इज़हार मंसूरी ने पिलखनतला,पक्का बाग में विद्युत ठेकेदार द्वारा तारों को नीचे ही लटका देने की शिकायत की पार्षद सईद सिद्दीकी ने मोहल्ला हिन्दुस्तानीय में एबीसी वायर नीचे होने और स्मार्ट सिटी योजना में विद्युतीकरण में वार्ड 49 में टूटी सीसी सड़क को ठीक ना करवाने की शिकायत की पार्षद समीर अंसारी ने मानक मयू में ईदगाह के पास लगे ट्रांसफार्मर को चलवाने और इससे आगे 4 नए विद्युत पोल और एबीसी डलवाने की मांग की,पार्षद गुलज़ेब खान ने वार्ड 63 में झूलते बिजली के तारो को ठीक करवाने और पार्षद आसिफ अंसारी ने जनक नगर और वार्ड 28 में नई एबीसी डलवाने की मांग की,पार्षद जफर अंसारी ने अपने आवास के पास की विद्युत लाइन जो घरों से मिल कर जा रही है को शिफ्ट करवाने की मांग की,पार्षद डॉक्टर मंसूर ने वार्ड 5 में नए विद्युत पोल और एबीसी की मांग की पार्षद एडवोकेट जावेद ने वार्ड 8 में नए विद्युत पोल लगवाने और एबीसी वायर को ऊंचा करवाने की मांग की चीफ हाइडल राजेश कुमार ने अधिशासी अभियंता अवधेश पाल को बुलवाकर एक एक पार्षद की समस्याओं को नोट करवाया और आश्वस्त किया कि आगामी तीन दिनों में ही शिकायतों का निस्तारण शुरू हो जाएगा चीफ हाइडल के मधुर व्यवहार और कार्यशैली की सभी पार्षदों ने प्रशंसा की इस मौके पर कमाल मलिक, सुहेल, सैयद इरफान, अलमास, ज़ाकिर, बिलाल अंसारी,इमरान मंत्री,नय्यर जुबैरी मौजूद रहे!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़