
सहारनपुर । मां शाकुंभरी देवी के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी का अचानक टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में अमित जैन एवं सुमित की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नगर विधायक राजीव गुंबर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरा शोक व्यक्त किया।
विधायक ने शोक संतप्त परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराने हेतु सीएमओ से संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने मेडीग्राम हॉस्पिटल पहुंचकर दुर्घटना में घायल हुए अन्य लोगों का हाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर से बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और हर कोई मृतकों के असामयिक निधन पर दुख प्रकट कर रहा है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़