हरियाणा के ट्रक कंडक्टर का था हाईवे किनारे मिला शव
फतेहगंज पश्चिमी। हाइवे किनारे मिला शव हरियाणा के ट्रक परिचालक का था। मृतक के कपड़ों एवं लोअर की जेब से मिले मोबाइल से कॉल करने से उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
शनिवार को माधोपुर गांव में हाइवे किनारे अज्ञात व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली थी। टिटौली निवासी चौकीदार रामस्वरूप ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी थी। दरोगा मंगेराम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। पुलिस को मृतक के पास कीपैड वाला मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल में मिलेनम्बरों पर कॉल की। कॉल करने पर मृतक की शिनाख्त 35 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र बालकिशन निवासी शीतलपुरी कालोनी नरवाना रोड थाना शहर कोतवाली जिन्द जिला हरियाणा के रूप में हुई। पिता बालकिशन, चाचा सत नारायण एवं भाई कुलदीप पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विनोद ट्रक पर क्लीनर था। वह डेढ़ माह पूर्व घर से ट्रक पर गया था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
प्रवन पाण्डेय
जिला संवाददाता बरेली