नगर निगम के नए नगर आयुक्त शिपू गिरी का आज पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षद दल ने नगर निगम में फूलों और मिठाई खिला किया स्वागत!पार्षद दल ने विश्वास दिलााया नगर हित में दिया जाएगा पूरा साथ!
नगर निगम के नए नगर आयुक्त शिपू गिरि का आज पार्षद और कार्यकारणी सदस्य मंसूर बदर के साथ पार्षद दल ने फूलों और मिठाई खिला स्वागत किया पार्षद सईद सिद्दीकी ने कहा कि नगर हित में सभी पार्षद आपके साथ है पार्षद आसिफ अंसारी ने कहा कि प्रशासन और पार्षद एक टीम के तरह काम करेंगे पार्षद इजहार मंसूरी ने स्वागत करते हुए कहा कि पार्षद और निगम की टीम मिलकर सहारनपुर को संवारने का काम करेगे पार्षद समीर अंसारी ने पटका पहना कर नगर आयुक्त का स्वागत किया और कहा कि बोर्ड हमारा परिवार है पार्षद जफर अंसारी और पार्षद गुलजेब खान ने मिठाई खिला कर कहा कि जैसे आप युवा होकर इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचे है ऐसा आदर्श सहारनपुर के हर युवा को अपनाना चाहिए पार्षद रईस पप्पू ने फूलों से स्वागत करते हुए कहा कि आपका निगम में स्वागत है पार्षद डॉक्टर मंसूर और एडवोकेट जावेद ने स्वागत करते हुए कहा कि पार्षद दल विकास के लिए आपके साथ है पार्षद मोहर्रम अली पप्पू ने भी स्वागत किया पार्षद मंसूर बदर ने सभी पार्षदों का परिचय करवाया और आशा की की नए नगर आयुक्त के कार्यकाल में निगम और ऊंचाईया छुएगा!
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़