G-2P164PXPE3

एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल की राह पर

चिकित्सालय चिचोली सहित मैदानी स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं होंगी प्रभावित।*l

 

स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल से बाधित होने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के लिए शासन प्रशासन को बताया जिम्मेदार।।

अकरम खान पटेल की रिपोर्ट

चिचोली। एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में एक बार फिर हड़ताल का रुख कर लिया है संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी पंकज डोंगरे द्वारा बताया गया की तत्कालीन मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 2 साल पूर्व संविदा कर्मियों की महा पंचायत आयोजित कर संविदा कर्मचारियों को विभिन्न स्वास्थ्य सौगाते दी थी थी पर उनमें से एकमात्र वेतनमान निर्धारित किया गया जबकि अन्य एनपीएस,अनुकम्पा ,स्वास्थ्य बीमा जैसी महत्वपूर्ण मांगे लंबित है जिससे संविदा जीवन अंधकार मय है और संविदा कर्मचारी आक्रोशित है अतः प्रांतीय आहवान पर 22 अप्रैल से प्रदेश जिले और ब्लॉक के सभी संविदा कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे सोमवार को ब्लॉक चिचोली के समस्त संविदा कर्मचारियों ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष गजराज रघुवंशी के नेतृत्व में सीबीएमओ चिचोली को हड़ताल सूचना पत्र ज्ञापित किया ।

भीषण गर्मी में जन्हा बीमारियों की समस्या बनती है ऐसे में संविदा कर्मचारियों द्वारा हड़ताल जाना आमजन के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है वही आयुष्मान कार्ड,टीकाकरण कार्य,परिवार नियोजन ,गर्भवती जांच उपचार,सहित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं बाधित होंगी। संविदा कर्मियों ने आमजन को होंने वाली स्वास्थ्य असुविधा के लिए खेद व्यक्त कर इसके लिए शासन प्रशासन की जिम्मेदारी निर्धारित की है ।

Leave a Comment

14:43