G-2P164PXPE3

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

केशव साहू डोंगरगढ़

धर्मनगरी डोंगरगढ़ में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 18 अप्रेल को भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें पश्चिम बंगाल में जेहादियों को मौन समर्थन देकर हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार करने वाली ममता सरकार को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की गई।विदित रहे कि वक्फ बोर्ड संसोधन बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जेहादियों द्वारा हिंदुओं के साथ अत्याचार, लूटपाट, बहन बेटियों से बलात्कार, हिंदुओं के घरों व दुकानों में आगजनी की गई जिससे वहां का हिंदु समाज अपने ही देश में पलायन करने को विवश है। इस घटना से पूरे देश के हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है।ज्ञापन लेने के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ के प्रतिनिधि के रूप में लाल बहादुर नगर के नायब तहसीलदार राजेश कुमार नेताम उपस्थित रहे। वहीं ज्ञापन देने वालों में तरुण हथेल विहिप ज़िला अध्यक्ष, बालमुकुंद तराने विहिप नगर अध्यक्ष, ऋषभ डकहा बजरंग दल नगर अध्यक्ष, हनी गुप्ता, मोंटी भाटिया (सांसद प्रतिनिधि), हिमांशु गुप्ता हेमंत सिन्हा, विमल अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, शुभम परिहार, युवराज साहू, संजय जंघेल, चूड़ामणि चंदेल, भावेश निर्मलकर इत्यादि उपस्थित थे।बालमुकुंद तराने ने चर्चा में बताया कि हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर सर्व हिन्दू समाज की बैठक बुलाकर शीघ्र ही निष्ठुर ममता सरकार की शव यात्रा निकालकर प्रतीकात्मक शव की अंत्येष्टि की जाएगी।

Leave a Comment

15:29