
खबर सहारनपुर से
थाना सरसावा,थाना जनकपुरी,थाना मण्डी,थाना कुतुबशेर,थाना नानौता एवम थाना चिलकाना प्रभारियों की बडी कार्रवाई
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी
सरसावा क्षेत्र में बिजली के मोटर व तांबे की तार चोरी करने वाले 2 भाईयों सहित 3 शातिर चोर गिरफ्तार,नकदी,तांबे के तार,मोटर मय पंखा सहित,चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त थ्री व्हीलर एवम अन्य उपकरण,किए बरामद
थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की पुलिस टीमों ने दो अलग-अलग सामूहिक दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 वांछित युवको को, किया गिरफ्तार
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़ा शातिर वाहन चोर,चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक बरामद
थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को भी मिली बड़ी कामयाबी,स्मेक तस्कर 10 ग्राम अवैध स्मेक सहित गिरफ्तार
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
एक सरसावा ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में खेतों के बाहर लगे ट्यूबवैलो से बिजली के मोटर,केबिल एवम अन्य उपकरणों की चोरी कर ग्रामीणों में हा-हाकार मचाने वाले दो भाईयों सहित तीन चोरों को *थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम ने किया गिरफतार,जिनके कब्जे से 5 किलो तांबे की तार,बिजली की मोटर पंखे सहित,चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त थ्री व्हीलर,नकदी एवम ट्यूबवैल से मोटर इत्यादि खोलने के उपकरण किए बरामद।आपको बता दें,कि ग्रामीणो की शिकायतों के बाद सतर्क हुई सरसावा पुलिस ने चोरों की तलाश में गस्त/चेकिंग अभियान छेड़ दिया।इसी अभियान के चलते *इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम शाहजहांपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार,महेश सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान तीन चोरों शुभम पुत्र स्व,अजय व नमन स्व,अजय दोनों ही भाई निवासी मौहल्ला दुर्गापुरी कालोनी सरसावा एवम दानिश पुत्र सुलेमान निवासी कस्बा सरसावा को नकुड सरसावा मार्ग स्थित हाईवे पुल के नीचे से उस समय पकडा,जब यह तीनों थ्री व्हीलर से यह चोरी का माल लेकर बेचने जा रहे थे तथा चेकिंग करती पुलिस टीम को देखते ही थ्री व्हीलर को तेजी के साथ दौड़ाते हुए भागने लगे,लेकिन साहसिक पुलिस टीम ने इनका पीछा करते हुए घेराबंदी के दौरान इन तीनों चोरों को चोरी घटनाओं में प्रयुक्त थ्री व्हीलर,5 किलो तांबे की तार,एक बिजली का मोटर मय पंखे सहित,3120 रूपए नकद एवम मोटर खोलने के उपकरण सहित धर दबोचा।इसके अलावा थाना जनकपुरी प्रभारी सतेन्द्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अमरपाल पुत्र हरनाम सिंह निवासी गांव मोहिद्दीनपुर को किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम कटहरा प्रथम चौकी प्रभारी नरेंद्र सोलंकी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे गगन पुत्र मेनपाल सिंह निवासी शकलापुरी रोड को बेहट रोड से किया गिरफतार।और यही नहीं इंस्पेक्टर बीनू सिंह की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी ने ही दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके साथ भी सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी सिंहपुरा थाना छछरौली यमुनानगर हरियाणा को उसके घर पर दबिश देते हुए किया गिरफतार।इस मामले में चार नामजद आरोपी हैं।जबकि इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले के दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं।सभी पर पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान हौजखेडी चौराहे से एक बाईक चोर मौहम्मद केश पुत्र इश्तियाक निवासी अजीम कालोनी को फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक के साथ उस समय पकड़ा,जब यह बाईक चोर बाईक सहित भाग खड़ा हुआ,जिसका काफी दूर तक पीछा करते हुए इस बाईक चोर को धर दबोचा।जबकि थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी लालचंद पुत्र करतार सिंह निवासी गांव आतेपुर को किया गिरफतार।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव कुमार यादव ने भी अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान गांव पांजबांगर की और जाने वाले रास्ते स्थित आम के बाग के पास से एक स्मेक तस्कर अफजाल पुत्र रशीद निवासी ग्राम फिरोजाबाद को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़