
15 मिनट तक चालू लाइन रोड में पड़ी होने से मची अफरा-तफरी
जनपद चित्रकूट के पहाड़ी ब्लाक के नांदी ग्राम पंचायत के टेंपो स्टैंड चौराहे के पास शाम लगभग 7:00 बजे 11000 वोल्टेज की लाइन एकाएक धू-धू कर जलकर रोड पर गिरी अच्छा यही हुआ कि जैसे ही लाइन जलने लगी लोगों ने सभी को वहां से दूर किया जिससे कोई हताहत नहीं हुई और गांव के जागरूक युवाओं के द्वारा लोगों को आने जाने से रोक दिया गया ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग लाइनमैन और गनिवा पावर हाउस को फोन लगाते रहे लेकिन कोई भी कर्मचारी द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया और चौराहे में जाम लग गया इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा एसडीओ रोमेश जादौन को फोन लगाकर स्थित की जानकारी दी गई तब कहीं पावर हाउस से लाइन काटी जिससे गांव के युवाओं के जागरूकता के चलते बड़ा हादसा होते-होते टला ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही यही रहती है इस विभाग के अधिकारी कर्मचारी आखिरकार फोन रिसीव क्यों नहीं करते वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद जब जेईई करण सिंह को जानकारी दी गई तो उन्होंने तत्काल अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया और उनका फोन स्विच ऑफ होते हैं लाइनमैन एसएसओ सहित पावर हाउस के सभी कर्मचारियों के फोन स्विच ऑफ हो गए लाइट बंद होने के बाद सभी के फोन स्विच ऑफ होने से नाराज ग्रामीणों ने एसडीओ को जानकारी देकर लाइन तत्काल दुरुस्त कराने की मांग की जिस पर एसडीओ द्वारा तत्काल लाइन सुधारने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया लेकिन स्टाफ के फोन बंद होने के कारण ग्रामीणों ने जब देखा कि 1 घंटे के ऊपर होने जा रहे हैं और अभी तक पावर हाउस से कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा तो लगभग आधा सैकड़ा के ऊपर लोग पावर हाउस जाने के लिए रवाना हुए इसी बीच पावर हाउस के किसी कर्मचारी को यह सूचना मिली तो भगवान दिन लाइनमैन पावर हाउस से चलकर ग्रामीणों को बीच रास्ते में मिला जिस पर लाइनमैन के द्वारा रात में ही पूरी लाइन सुधार कर ग्रामीणों को अस्वस्थ किया लेकिन रात्रि 12:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लाइन सही रही इसके बाद फिर लाइन खराब हो गई और बताया गया कि कर्मी से 33 खराब है जिसका सुधार समाचार लिखने तक नहीं हो पाया उमस भरी गर्मी में लोगों का हाल बेहाल है और बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते जनता में भारी आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है की सबसे अधिक जे करण सिंह के चलते लापरवाही की जा रही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है ग्रामीणों का और पावर हाउस के कर्मचारियों का कहना है की करण सिंह द्वारा ना तो मशीनों को सही कराया जाता है और ना ही मशीनों की कमियों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाता है जिससे यहां की लाइन कहीं ना कहीं खराब ही बनी रहती है और कर्मचारियों के ऊपर दबाव डालते रहते हैं कि लाइन सही करें लेकिन जब मशीन ही लोड नहीं ले रही तो हम लाइन कहां से सही करें बादल मिश्रा जगतपाल प्रजापति विमल तिवारी छोटा रलिया जानकी वर्मा अनुरोध तिवारी गंगा सिंह छेदीलाल दुर्विजय जयसवाल सच्चिदानंद सहित आधा सैकड़ा के ऊपर लोग उपस्थित रहे।
संजय मिश्रा ब्यूरो रिपोर्टर चित्रकूट उत्तर प्रदेश