
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
कटनी: वार्ड क्रमांक 6 चंद्रशेखर वार्ड जों की कटनी नगर निगम की सीमा के अंतर्गत आता है वहां के निवासी सफाई ओर नाली व्यव्स्था को लेकर काफी परेशान है यहां पर जगह जगह बज्बाती नालिया ओर कचड़े का अम्बार देखा जा सकता है, यहां के स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार नगर निगम में हम सभी लोगों के द्वारा शिकायत भी किया गया लेकिन अभी तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया पार्षद से भी कई बार शिकायत की गई लेकिन हमारे वार्ड पार्षद के यहां पर कभी दर्शन नहीं हुए, ना तो घर जाने पर उनसे मुलाकात हो पाती है,भारी गंदगी को लेकर यहां के लोगो मे काफी गुस्सा ओर परेशानी देखी गई,लोगो का कहना है एक तो इस समय पूरे नगर मे ही पानी की गंभीर समस्या है उस पर ये आलम है की नाली न होने के कारण लोगो की बोर मे भी नाली का गंदा पानि आ रहा है,सड़क के एक ओर हनुमान जी का मंदिर है और लोग सुबह से पूजा पाठ करने जाते है ठीक उसी के सामने नाली न होने से गंदा पानी भरता है, जिससे यहां के रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, नगर निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
इंडियन टीवी न्यूज़ से राजेश कुमार तिवारी के साथ राजेश सांधेलिया