
ड्राइवर नशै में धुत पडा था 108 एम्बुलेंस के अंदर
इंडिया टीवी न्यूज़ सुनील कुमार मेहरा मध्य प्रदेश
बाड़ी। जी हां हम बात कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग में मरीजों की जान बचाने वाली 108 एम्बुलेंस जिस पर मरीजों को विश्वास ही नहीं पूरा भरोसा रहता है कि समय रहते उनके प्राणों की रक्षा होगी।
पर क्या हो जब यह भरोसा टूट जाए ऐसा ही मामला बाड़ी सर्कल में देखने को मिला जब एक 108 एम्बुलेंस मरीज को सेवाएं देने के बजाय भाड़ा लेकर यात्रियों का परिवहन करते मिली और हैरान करने वाली बात यह रही की गाड़ी को चलाने वाला ड्राइवर नशे की हालत में धुत होकर गाड़ी के अंदर पड़ा था और एक नाबालिक जो लगभग 13 साल का था गाड़ी को चल रहा था जब भास्कर संवाददाता सुनील मेहरा ने गाड़ी से यात्रियों के परिवहन के विषय में पूछा तो अनर्गल तरीके से जवाब दिए गए।
क्या हो ? जब जान बचाने बाली गाड़ी खुद जान लेने पर आमादा हो जाए प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भारकच्छ में एक दिवसीय प्रवास के दौरान कर्मचारी और अधिकारियों को हिदायत दे चुके हैं की कोई भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके बाद भी 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर द्वारा ऐसी लापरवाही करना समझ से परे हैं।